उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श, सरकार से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग।

देवबंद: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
गुरुवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में हुई संघ की बैठक में जिला संरक्षक जोगेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए। कहा कि यदि पुरानी पेंशन बहाली की उनकी मांग को नहीं माना गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुतगना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष सुलेखचंद, पवन कुमार, काला वाल्मीकि, राकेश सहगल, रमेशकश्यप ने कर्मचारियों की सेवा नियमावली में पदोन्नति के लिए संशोधन करने की मांग की। इस मौके पर अतिथियों का बुके भेंट कर सम्मान किया गया। अध्यक्षता क्रांति सिंह व संचालन ईश्वरपाल कश्यप ने किया। ब्लाक अध्यक्ष सोमनाथ लांबा, मुकुट बिहारी, देवेंद्र प्रताप सिंह, शराफत अंसारी, अरुण कुमार, किशोरकुमार, सुशील कुमार, केहर सिंह, सतेंद्र कुमार, रवि कुमार, प्रदीप, सुनील, सोनिया, पूनम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश