सिविल बार एसोसिएशन द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का किया गया जोरदार स्वागत, अधिवक्ताओं को दी काउंसिल की योजनाओं की जानकारी।

देवबंद: सिविल बार एसोसिएशन की बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी।
शुक्रवार को आयोजित बार काउंसिल सिविल बार एसोसिएशन देवबंद की बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन पांचूराम मौर्य का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं को उनके अधिकारों और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज को न्याय और सच्चाई का रास्ता दिखाते हैं इसलिए अधिवक्ताओं को काउंसिल की योजनाओं से लाभ उठाना चाहिए ताकि समाज और देश कि और बेहतर ढंग से सेवा की जा सके।
इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर, महासचिव बालेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रज कौशिक, शिवानंद सिंह, बाल किशोर त्यागी, मोहम्मद साजिद अंसारी, अक्षय त्यागी, शादाब अली, सुशील सैनी, कंवरपाल, उमेश शर्मा, अजय कुमार, नरेश कुमार एडवोकेट, चौधरी रिशिपाल, जमील अहमद, अजय गुप्ता एडवोकेट ने भी अपने विचार रखते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का स्वागत किया। इस दौरान सिविल बार से जुड़े अधिवक्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश