मीडिया के लोग सच्चाई दिखा दें तो उन पर मुकदमे दर्ज हो जाएंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा इमरजेंसी में भी पत्रकारों पर इतना अत्याचार नहीं हुआ।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र जो अधिकार देता है आज उनको छीना जा रहा है मीडिया के लोग अगर सच्चाई दिखा देते हैं तो उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं।

मशहूर अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व सदस्य  जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज जिस तरह के हालात हैं वैसे हालात तो इमरजेंसी में भी नहीं थे आज इमरजेंसी से भी ज्यादा भयावह हालात है पत्रकारों पर सच दिखाने पर अत्याचार हो रहे हैं।
 उन्होंने कहा जितने अभी तक प्रेस के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उतने तो इमरजेंसी में भी दर्ज नहीं हुए.
 अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज पूरी तरह से मनमानी कर रही है और वह बिल्कुल भी सत्य को बर्दाश्त नहीं करती है कोई भी सत्य दिखाने या लिखने का प्रयास करता है तो उस पर अत्याचार शुरू हो जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश