देवबंद: अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा यहां दी जानी वाली तालीम की जानकारी लेते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
रविवार को नगर में हुए सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक भाजपा नेताओं के साथ शाम चार बजे दारुल उलूम के मेहमानखाने पहुंचे। यहां उन्होंने मोहतमिम की अनुपस्थिति में मुफ्ती रिहान कासमी, वक्फ संपत्ति विभाग के इंचार्ज मौलाना असजद, मौलाना शफीक और मौलाना मुकीमुद्दीन आदि प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्था में दी जानी वाली शिक्षा, छात्रों के रहन सहन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उनके बीच मुल्क के हालात और सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बातचीत हुई। इसमें अनवर इंजीनियर, गुलबहार चौधरी, सगीर, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments