बकरा ईद के त्यौहार को लेकर बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सनातन धर्म के लोगों की आस्था का सम्मान किए जाने की मांग।

देवबंद: आगामी 29 जून को मुस्लिम धर्म के बड़े त्योहार ईद उल अजहा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है, वहीं दारुल उलूम देवबंद सहित मुस्लिम धर्मगुरुऑ ने भी अमन शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की, साथ ही
प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न देने, साफ-सफाई का खास ख्याल रखने और सरकारी गाइडलाइन अनुसार कुर्बानी के त्योहार को मनाने का आह्वान किया।
वहीं इस संबंध में सोमवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना किए जाने की मांग की।
बजरंग दल के विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी संजीव कुमार को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का त्योहारों पर सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बात का ध्यान रखें कि बकरा ईद की आड़ में कोई भी गोकशी न करें और सनातन धर्म के लोगों की आस्था का सम्मान किया जाए, साथ ही सड़कों पर कुर्बानी ना किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रावण मास में सभी मीट की दुकानें बंद करा दी जाएं।
ज्ञापन देने वालों में सम्राट राणा, शिवकुमार, जितेंद्र, राजन, रितिक, अमन, निशांत, प्रथम, अंकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश