देवबंद: विश्व रक्तदान दिवस पर स्टेट हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन संस्था के सचिव डॉक्टर अख्तर सईद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर 15 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर डॉ. अख्तर सईद ने रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी ये रक्तदान सेवा आपको महान बनाती हैं। जिन लोगों को रक्त की जरूरत पड़े उनकी हर संभव सहायता के लिए आगे आना चाहिए। हमारे नव युवकों को चाहिए कि वह अपना रक्तदान करें। आपके एक खून की बूंद किसी का जीवन भी बचा सकती है। उन्होंने कहा कि हर रोज खून की कमी के कारण देश में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है लेकिन आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचा सकता है। इसके अतिरिक्त थेलीसीमिया एनीमिया, ब्ल्ड कैंसर, गुर्दे के रोगियो, डायलिसिस के अलावा बढती सडक दुघटनाओं के कारण बार बार रक्त की जरूरत पडती है। इसलिये हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में बार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमी नही आती है। रक्त किसी का जीवन बचाने हेतू दान करें। आपके द्वारा किया गया एक रक्तदान दो से अधिक लोगों को जीवनदान देता है। अतः हमें समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने चाहिए। इस रक्तदान शिविर में डॉक्टर नीलोफर व उनकी टीम का मुख्य योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. एहतशाम सिद्दीकी, डॉ. आजम उस्मानी, डॉक्टर मुजम्मिल, डॉ दिलशाद अंसारी, ड. फसीह सिद्दीकी, बिलाल, दानिश अल्वी, गाजी वाजदी, डॉक्टर शिबली इकबाल और अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments