ग्लोबल नॉलेज पार्क में आयोजित अंडर16 क्रिकेट टूर्नामेंट का चेयरमैन विपिन गर्ग ने किया उद्घाटन।

देवबंद: ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्टेट हाईवे स्थित  ग्लोबल नॉलिज पार्क में आयोति किये जा रहे ऑल इण्डिया अण्डर16 किक्रेट टूर्नामेंट उद्घाटन नगर पालिका परिषद देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया और क्रिकेट में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को शुभकानमाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए क्योंकि आज के समय में खेलों में भी उज्जवल भविष्य की बहुत सी संभावनाएं हैं।
उन्होंने ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए सभी को बधाई। इस मौके पर अहमद सिद्दीकी चैयरमैन स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल ने बताया कि स्कूल के ग्राउंड में फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस समय यहां अंडर16 की टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही। क्रिकेट कोच मौहम्मद शोएब ने बताया कि यहां पर काफी अच्छे-अच्छे टूर्नामेंट हो चुके हैं। इस मौके पर प्रिंसिपल बहारूल इस्लाम, अतीक अहमद, अंसार मसूदी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश