ईदगाह रोड की विद्युत सप्लाई तीन दिन से ठप, बिजली पानी को तरसे लोग, भीषण गर्मी में बिजली कटौती से कई मोहल्ले बेहाल।

देवबंद: भीषण गर्मी में जहां बिजली कटौती से लोग परेशान हैं वहीं जगह-जगह ट्रांसफार्मरों में आई खराबी के कारण कई मोहल्लों के लोग बेहाल हैं, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से वहां बिजली पानी का संकट गहराया हुआ है।
सबसे ज्यादा दिक्कत ईदगाह रोड स्थित माविया कालोनी में हुई जहां तीन दिन से ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण अभी तक बिजली गुल है। सोमवार से ईदगाह के निकट रखे ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते कई कॉलोनियों के लोग बिजली पानी को तरस रहे हैं। हालांकि विद्युत कर्मी सुबह-शाम ट्रांसफार्मर ठीक होने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक कई कॉलोनियों में जहां रात में अंधेरा छाया हुआ है वही भीषण गर्मी में घरों में बच्चे कुलबुला रहे हैं। जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
हालांकि कटौती का कारण जहां ओवरलोड बताया जा रहा है वहीं ट्रांसफार्मरों को जल्दी ही ठीक करने की बात कही जा रही है। क्षेत्रीय जेई अजय कुमार ने कहा कि मंगलवार को इस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया था लेकिन वह खराब निकला और वह चल नहीं पाया जिसके बाद आज यहां नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है और कुछ ही घंटे बाद ईदगाह रोड की विद्युत सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।
बता दें कि एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जून तक विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है और खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया है वहीं दूसरी ओर देवबंद में भले ही बड़े पैमाने पर बिजली चोरी रोकने एवं बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन विद्युत व्यवस्था को ठीक करने के लिए बेहतर उपाय नहीं किए जा रहे हैं, यही कारण है कि लगातार कई मोहल्लों से बड़ी कटौती के साथ-साथ ट्रांसफार्मर में खराबी की बात सामने आ रही है
बताया जा रहा है कि मोहल्ला बैरुन कोटला, अंदरुन कोटला और नौगजा पीर आदि स्थानों पर रात में 10:00 बजे के बाद से कई घंटे तक विद्युत कटौती की जा रही है जिसके चलते लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष पाया जा रहा है।
हालांकि विभाग का कहना है कि बिजली सप्लाई को ठीक किया जा रहा है ओवरलोड के कारण कई जगह पर परेशानियां आ रही है जिनको जल्दी ठीक कर दिया जाएगा, साथ ही खराब ट्रांसफार्मरो को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश