देवबंद: श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा (भुल्लनशाह) में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पालिकाध्यक्ष एवं सभासदों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि बिना भेदभाव नगर में विकास कार्य कराए जाएंगे। बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इसलिए नालों की सफाई की सफाई के लिए कहा गया है। जल्द ही सफाई विभाग की टीम नालों की सफाई का कार्य शुरू कर देगी। इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पालिकाध्यक्ष व सभासदों को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। भाजपा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष डा. कांता त्यागी ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सबके वंदनीय है। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल ने भगवान विश्वकर्मा के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। विश्वकर्मा मंदिर सभा अध्यक्ष पवन धीमान ने सभी का आभार जताया। अध्यक्षता मांगेराम विश्वकर्मा व संचालन महामंत्री डा. सुरेंद्र धीमान ने किया। दीपक धीमान, जयपाल धीमान, ईश्वर दत्त, डा. नीरज, रमेश चंद, गौरव विवेक, वरुण कुमार, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, अरविंद पांचाल मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments