चेयरमैन विपिन गर्ग ने किया ईदगाह का निरीक्षण, ईदगाह के सौंदर्यीकरण के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन।

देवबंद: नगर पालिका परिषद चेयरमैन विपिन गर्ग ने पालिका कर्मचारियों एवं सभासदों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया और पालिका कर्मियों को ईदगाह के सौंदर्यीकरण के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए ईदगाह कमेटी से लिखित प्रस्ताव मांगे साथ ही दारुल उलूम क्षेत्र में संस्था के चित्र और कलाकृतियां लगाने का भी निर्देश दिया। 
20 जून को राज्यमंत्री कुमार बृजेश सिंह की मौजूदगी में  आयोजित पालिका बोर्ड में पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने नगर में भ्रमण एवं निरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया है। सभासद सैयद हारिस द्वारा रखे गए ईदगाह के सौंदर्यीकरण एवं हाईवे व दारुल उलूम क्षेत्र में दारुल उलूम के ऐतिहासिक चित्र लगवाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूर कर लिया था जिसके बाद शुक्रवार को चेयरमैन विपिन गर्ग ईदगाह में पहुंचे और ईदगाह के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी से ईदगाह के सुंदरीकरण के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान ईदगाह सचिव मोहम्मद अनस ने चेयरमैन विपिन गर्ग के सामने ईदगाह की सौंदर्यकरण, आसपास के रास्तों एवं नालियों को ठीक कराने सहित कई मांगे रखी जिस पर पालिका अध्यक्ष ने सभी कामों को कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी ईदगाह के सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर हैं, ईदगाह में जितने भी सौंदर्यकरण के काम होने हैं उनका लिखित प्रस्ताव दें, जल्दी ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा और ईदगाह को सुंदर बनाया जाएगा, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया सप्ताह भर के अंदर दारुल उलूम क्षेत्र में दारुल उलूम के साइन बोर्ड और चित्र लगाए जाएंगे। उन्होंने पालिका कर्मचारियों को ईद की नमाज से पूर्व सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया।
बता दें कि हाइवे निर्माण कंपनी ने ऐतिहासिक नगर देवबंद और दारुल उलूम को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था और कहीं कोई ऐसा बोर्ड या चित्र नहीं दर्शाया गया जिससे विश्व विख्यात शिक्षण संस्थान का मार्ग स्पष्ट हो सके लेकिन चेयरमैन द्वारा उठाए गए इस कदम से नई पीढ़ी को दारुल उलूम देवबंद के इतिहास की जानकारी मिलेगी।

इस दौरान सभासद सैयद हारिस, आरिफ अंसारी, जावेद खान, सभासद प्रतिनिधि शराफत मलिक, डॉक्टर असलम अली, पोपिन कुमार, सुंदरलाल, मोहम्मद अकबर, राम मोहन सैनी, फहीम सिद्दीकी, रिजवान गौड़, वसीम मलिक, खलील खां आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश