देवबंद: श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर आने पर ही अब देवबंद स्थित शक्ति पीठ मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में प्रवेश मिलेगा। हालांकि देश के कई मंदिरों में पहले ही इस तरह के फरमान जारी हो चके हैं।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि श्रद्धालु जब भी मंदिर पवित्र जगह होती है। इसलिए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए आने के लिए मर्यादित और संस्कारी कपड़े ही पहनकर आना चाहिए। कहा कि अंग प्रदर्शन करने वाले छोटे और अश्लील दिखने वाले कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश की मर्यादा के खिलाफ है। कहा कि वह फैशन के खिलाफ नहीं है श्रद्धालु अपने घर में रहकर किस तरह के कपड़े पहनते हैं यह उनकी मर्यादा पर निर्भर करता है। लेकिन मंदिर पवित्र स्थल होते हैं यहां ऐसे कपड़े पहनकर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर परिसर के आसपास ऐसे होर्डिंग्स लगवा दिए जाएंगे जिसमे लिखा होगा मंदिर में मार्यादित और संस्कारी कपड़े पहन कर आने वाले ही प्रवेश करें।
समीर चौधरी।
0 Comments