जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर व्यापारियों ने किया संदीप शर्मा एडवोकेट का स्वागत।

देवबंद: भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट को जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध निदेशक चुने जाने पर व्यापारियों और नगर के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम सिंघल के आवास पर आयोजित बैठक में व्यापारियों ने जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध निदेशक निर्वाचित होने पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। इस दौरान संदीप शर्मा ने भाजपा आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने व्यापारियों का भी शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर हरिओम सिंघल, मनोज नामदेव, शुभम सिंघल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश