बकरीद और कावड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, त्यौहारों को अमन शांति से मनाने की अपील।

देवबंद: बकरीद और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें त्यौहारों को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इन्हें अमन शांति के साथ मनाने की अपील की गई। साथ ही अधिकारियों ने उपस्थितजन को बकरीद और कावड़ यात्रा की गाइडलाइन समझाई।
एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि ईद उल अजहा पर खुले में कुर्बानी न की जाए। साथ ही जानवरों के अवशेष इधर उधर न डालकर पालिका द्वारा नियत किए गए स्थानों पर ही डाले जाएं। बताया कि कांवड़ यात्रा में शिविर लगाने वाले श्रद्धालु अपने शिविरों में सीसीटीवी कैमरे क अवश्य प्रबंध करें। साथ ही उन स्थानों पर ही शिविर लगाए जाएं, जहां ऊपर से बिजली के तार ना गुजर रहे हों। 

सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। कोई भी ऐसा कार्य ना किया जाए जिससे दूसरे की भावनाएं आहत होती हों। उन्होंने कहा कि यदि कोई शरारती तत्व गड़बड़ी करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन, पत्रकार आबाद अली, राजकिशोर गुप्ता, राजेश सिंघल, सलीम कुरैशी, विवेक तायल, राव शारिक प्रधान, तेलूराम, विशाल भारद्वाज, सभासद असलम आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन अंसार मसूदी ने किया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश