देवबंद के मशहूर मदरसा असगरिया के मोहतमिम मौलाना सैयद डॉ. जमील हुसैन मियां का इंग्लैंड में इंतकाल, नगर में दौड़ी गम की लहर।

देवबंद: इस्लामी तालीम के बड़े इदारे मदरसा असगरिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना डॉ. सैयद जमील हुसैन मियां देवबंदी (77) का इंग्लैंड में इंतकाल हो गया। वह तबलीगी जमात से जुड़े थे और करीब एक सप्ताह पूर्व इंग्लैंड गए थे। उनके इंतकाल से इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। उलमा ने दुख का इजहार करते हुए उनके इंतकाल को इस्लामी जगत के लिए बड़ी क्षति बताया।
मोहल्ला किला निवासी डॉ. सैयद जमील हुसैन मियां देवबंदी भायला रोड स्थित मदरसा असगरिया के मोहतमिम थे। वह तबलीगी जमात से जुड़े थे और इसी सिलसिले में एक सप्ताह पूर्व इंग्लैंड गए थे। उनके साथ मौजूद बेटे डॉ. सैयद तजम्मुल हुसैन ने बताया कि शनिवार को उन्हें पेट में इंफेक्शन के चलते इंग्लैंड के शहर बर्मिंघन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को उनका इंतकाल हो गया। उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को भारत ला पाना मुमकिन नहीं था। इसलिए इंग्लैंड में ही उनको सुपूर्द-ए-खाक किया जाएगा।
डॉ. सैयद जमील हुसैन ने लंबे समय तक मोहल्ल किला स्थित अपने चिकित्सा से गरीब और बेसहारा लोगों का इलाज किया है साथ ही वह लंबे समय तक जामिया तिब्बिया देवबंद के प्रिंसिपल भी रहे हैं।
सैयद जमील हुसैन के इंतकाल की खबर से इस्लामिक हल्कों में शोक की लहर दौड़ गई। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम अब्दुल खालिक मद्रासी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी, पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद, डॉक्टर अख्तर सईद, स्प्रिंग डेल स्कूल के चेयरमैन साद सद्दीकी, मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी सहित मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी, पूर्व विधायक माविया अली, मुफ्ती शरीफ खान कासमी, मौलाना शकेब कासमी, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी, अधिवक्ता नसीम अंसारी, खालिद हसन, हाजी फिरोज खान, मुमताज अहमद आदि ने गहरे दुख का इजहार किया है। 

समीर चौधरी।



Post a Comment

0 Comments

देश