देवबंद में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद।

देवबंद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के तहत रविवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम देखा और सुना। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें याद किया।

रविवार को बूथ नंबर 237 के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के निवास पर कार्यकर्ताओं ने एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम देखा। मन की बात कार्यक्रम सुनने के उपरांत भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एड. ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से बचाव को आयुर्वेद और योग की महत्ता
समझाई है। हमें कोरोना को हराने के लिए पीएम मोदी की बताई गई सलाह पर अमल करना चाहिए। जिला मंत्री विपिन भारतीय ने कहा कि कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला। हमें भी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक वर्मा, सोशल मीडिया गतिविधि विभाग के जिला संयोजक विवेक तायल, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश