उत्तरकाशी के हालात पर जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने जताई चिंता, बोले सरकार का नजरिया मुसलमानों को लेकर ठीक नहीं है।

देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा उत्तरकाशी और उत्तराखंड में जो मुसलमानों के साथ बर्ताव किया जा रहा है वह बड़ा चिंता का विषय है। मदनी ने कहा यह तो पूरे हिंदुस्तान में हो रहा है हमने तो यह बात बार-बार कही है की हुकूमत जिस नजरिए को पेश कर रही है या फ़िरकापरस्त पार्टियां जो नजरिया पेश कर रही हैं यानी हिंदू को निकालकर मुसलामानों को शिकार बना रही है, यह चीज गलत है, मगर क्या किया जाए उनकी पॉलिसी है क्योंकि वह समझते हैं कि इस नजरिए को सामने ला करके हमारी की कुर्सी महफूज रहेगी। 

मौलाना अरशद मदनी ने आगे कहा कि इस मसले के अंदर हमने मुख्यमंत्री के पास 6 विधायकों द्वारा यह बात पहुंचाई थी कि उनसे मिला जाए लिहाजा वह सब उनसे मिले हैं और सीएम ने उनसे कहा है कि हम इस मसले के ऊपर नजर रखे हुए हैं और हम ऐसा नहीं होने देंगे।
मौलाना अरशद मदनी ने बताया कि हम यह समझते हैं कि जो वादा उन्होंने किया है वह वादा पूरा होगा लेकिन वह सब के सब जितने लोग वहां हैं वह सब वहां के रहने वाले नहीं हैं वह सब यही मैदानी इलाकों के रहने वाले हैं जिन्होंने देहरादून और दूसरी जगह पर अपने मकानात बना रखे हैं, अगर खुदा ना ख्वास्ता वहां पर ऐसा माहौल होता है तो वहां पर उन लोगों के लिए रहना मुश्किल है, वहां भी जो लोग रह रहे थे आम तरीके के ऊपर वह लोग किराए के मकान पर रह रहे थे और जमाने से कारोबार कर रहे थे वह छोड़ कर आए और यहां कारोबार करें इसलिए कि जो फिरका परस्त ताकतें हैं और उनकी जो सोच है उस को बदल नहीं सकते इसलिए बेहतर है कि वहां से आकर दूसरी जगह अपना कारोबार करें। 
मौलाना अरशद मदनी ने सरकार से कहा कि जिन लोगों को कहा जा रहा है कि हम यहां रहने नहीं देंगे उन लोगों के लिए रास्ते हम वार किए जाएं ताकि वह वहां रहे वरना सरकार का जो चेहरा सामने आएगा वह मुस्लिम मुखालिफ होगा और बीजेपी के लिए भी यह किसी भी तरह फायदेमंद नहीं हो सकता। 


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश