देवबंद: क्षेत्र के मिरगपुर गांव में स्थित 'मोनू क्लब वेटलिफ्टिंग सेंटर' से नि:शुल्क ट्रेनिंग लेकर युवक एवं युवतियां देश में अपना और अपने इलाके का नाम रोशन कर रही हैं। कोच मोनू चौधरी निशुल्क युवाओं खासकर बेटियों को ट्रेनिंग देते हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पद जीत चुकी है।
मोनू चौधरी ने बताया कि उन्होंने 7 वर्ष पूर्व गांव मिरगपुर में मोनू क्लब वेटलिफ्टिंग सेंटर की स्थापना की थी, जिससे क्षेत्र के युवा खासकर युवतियों को बड़ा लाभ पहुंचा है यहां से निशुल्क ट्रेनिंग लेकर यह बच्चे देश और दुनिया में अपना और अपने इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में दबे कुचले गरीब बच्चों पर खास तवज्जो दी जाती है यही कारण है इन बच्चों का हुनर निखर रहा है और यह अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से बिना किसी सहयोग के इस सेंटर को चला रहे हैं जिसके शानदार नतीजे आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां से ट्रेनिंग लेने वाली बेटियां अनेको बार जिला, प्रदेश और देश स्तर पर अपना और अपने सेंटर व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है। उन्होंने बताया कि सेंटर से ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को बड़ा फायदा पहुंचा है। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद (कोच मोनू चौधरी) भी पिछले वर्ष नेशनल मास्टर गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments