देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित दारुल उलूम जकरिया देवबंद के शेख उल हदीस मौलाना मोहम्मद समी उल्लाह क़ासमी के बेटे वदी उल्लाह (38) का बीमारी के चलते निधन हो गया, उनके इंतकाल की खबर से परिजनों और रिश्तेदारों में गम की लहर दौड़ गई, बड़ी संख्या में लोगों ने मौलाना समी उल्लाह क़ासमी के अशफाक उल्ला खां मार्ग (मजनू वाला रोड) पर स्थित आवास पर पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया।
वदी उल्लाह पिछले काफी समय बीमार थे और उनका पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उन्हें देवबंद लाया गया जहां घर में उनका इंतकाल हो गया, उनके इंतकाल पर दारुल उलूम जकरिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी, इमामुद्दीन (सऊदी अरब) हाफिज सुभहान (पूना), मोहम्मद इसराइल, अकरम, कारी मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अब्दुल्ला, मुफ्ती शाहनवाज, कारी फर्रुख, कारी मंजूर, मुफ्ती बाबर, मौलाना तारिक आदि ने गहरा दुख प्रकट किया। नमाजे जनाजा उनके भाई मौलाना वसी उल्लाह ने अदा कराई और अशफाक उल्ला खान मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द ख़ाक किया गया, मरहूम का एक बेटा और एक बेटी है।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments