बकरीद के त्यौहार को लेकर पालिका परिषद ने बड़े स्तर पर शुरु की तैयारियां, सहयोग के लिए पालिकाध्यक्ष ने की डिपो डीलरों और सफाई नायकों के साथ बैठक, मस्जिदों और ईदगाह के आसपस सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश, 24 घंटे सफाई और बिजली-पानी की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम स्थापित।

देवबंद: आगमी त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद चेयरमैन विपिन गर्ग ने पालिका अधिकारियों, क्षेत्रीय सफाई नायकों व नगर के सभी डीपू डीलरों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था को बनाने में सहयोग की अपील की।
पालिका के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा कि सभी डीपू डीलरों से यह अपेक्षा की जाती कि वह अपने-अपने क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों से सम्पर्क स्थापित कर स्वच्छता के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करते हुऐ सफाई कार्य में सहयोग करने एवं नाले-नालियों में किसी भी प्रकार से खून एवं अन्य अवशेष/पेटा तथा कचरा आदि किसी भी दशा में न फैकने हेतु जागरूकता पैदा करें, वहीं पालिका के सफाई नायकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि वेस्ट को वाहनों आदि में ढककर ले जाया जाये और वेस्ट को गहरे गड्ढे में डलवाकर उसमे नमक आदि डलवाकर गडढे का अच्छी तरह से बन्द करवा दिया जाये। ईदगाह/मस्जिदों एवं कुर्बानी स्थलों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव किये जाने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 
उन्होंने कहा कि कुर्बानी के मौके पर सफाई व्यवस्था/पेयजल आपूर्ति व्यवस्था/लाईट व्यवस्था संतोषजनक रूप से कराये जाने व पशुओं के अवशेष आदि को तत्काल उठवाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। क्षेत्रीय हमारे सफाई नायक पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी डयूटी पर तैनात रहेगें और क्षेत्र में संतोषजनक रूप से सफाई व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करेगें। 
कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबन्द में ईद-उल-जुहा के अवसर पर तीन दिनों के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, प्रश्नगत कन्ट्रोल रूम पर 24 घण्टे कर्मचारी तैनात रहेगें, जिससे कोई भी नागरिक सफाई एवं पेयजल आदि की शिकायत दर्ज करा सकेगें और शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया जाये। 
कहा कि बकरीद के त्यौहार पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में जनरेटर एवं पानी की टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है जिससे नगर में सुचारू रूप से जलापूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा पशु पालकों को सूचित कर दिया गया है कि नगर में घुमक्कड़ व अवांछित पशु आवारा घूमता हुआ पाया जाता है, तो उसको नगर पालिका पकड़वाकर जब्त कर लेगी और पशु मालिक के विरूद्ध शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्यवाही की जायेगी। पोपिन कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व चन्द्रिका प्रसाद कर निरीक्षक नगर में लगातार भ्रमण करेगें और नगर की सफाई सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश