सरदार जसवंत सिंह को रिटायरमेंट पर दी गई भावभीनी विदाई।

देवबंद: गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा गुरु घर के सेवादार व शुगर मिल कर्मचारी सरदार जसवंत सिंह को रिटायरमेंट पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। 
गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि जसवंत सिंह द्वारा सच्चाई व ईमानदारी से की गई नौकरी की पूर्णता की जहां हार्दिक खुशी है वही इस बात का गम भी है कि वे देवबंद छोड़कर पंजाब जा रहे है। शुगर मिल के अधिकारी धीरज पुण्डीर ने कहा कि जसवंत सिंह की साफगोई व कर्तव्य परायणता मिल कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। 

ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि जसवंत सिंह के अनुभव व विचार हमेशा गुरुद्वारा कमेटी व ट्रस्ट का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। गुरु द्वारा कमेटी व ट्रस्ट की ओर से अभिनंदन पत्र व सिरोपा भेंट कर सिंह का अभिनंदन किया गया। 
इस दौरान बालेंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा, अजय मदान, राजेश अनेजा, हर्ष भारती,सुमित उप्पल,अमन दीप कपूर, दिलबाग सिंह, लवली सूरी आदि मौजूद थे। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश