ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पत्रकारों ने सीखे पत्रकारिता के गुर।

सहारनपुर/गागलहेडी: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर इकाई के द्वारा तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के क्रम मे सदर तहसील इकाई के द्वारा गागलहेड़ी के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे ब्लॉक पुवाराका, ब्लॉक बलियाखेड़ी समेत बिहारीगढ़, छुटमलपुर, चिलकाना, नागल, गागलहेड़ी से पहुंचे पत्रकारो ने पत्रकारिता के गुर सीखे.कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों व एसपी सिटी सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने एक स्वर में *जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा* के इस प्रयासों की सराहना की।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक सौहार्द को ध्यान मे रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए. पक्ष -विपक्ष और निष्पक्ष की धारणा को मजबूत करते हुए अपनी लेखनी का प्रयोग करें।
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक जैन समाज सहारनपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाते हुए कहा कि अभिमान पत्रकार की सबसे बड़ी कमी है.आज पत्रकार को अगर किसी से खतरा है तो वो सिर्फ पत्रकार ही है. पत्रकार को सरल और सौम्य स्वभाव का होना चाहिए. उसे सतत अध्ययन करते रहना चाहिए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष आलोक ने अपने संबोधन में कहा की सहारनपुर के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व एसएसपी डॉ विपिन ताडा की मंशा के अनुरूप जिले की पांचों तहसीलों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पत्रकार एसोसिएशन का एक भी पत्रकार ऐसा कोई समाचार नहीं प्रसारित करेगा जिससे सामाजिक ताने-बाने को कोई खतरा हो।
सीओ सदर अभितेश सिंह ने कहा कि पत्रकार की कलम ही पत्रकार की ताकत है, खबरों मे सच्चाई कों प्रमुखता से लिखें. पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं।
दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर सर्वेंद्र पुंडीर और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रभावी समाचार लिखने के लिए विषय से संबंधित ज्ञान होना बहुत जरूरी है, साथ कि हमारे संपर्क सूत्र भी बहुत मजबूत होना चाहिए. चुंकि पत्रकार एक जिम्मेदार व्यक्ति होता है और समाज को आइना दिखाने का काम करता है इसलिए उसे अपनी कलम का सही इस्तेमाल करना चाहिए।
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अनीस सिद्दीकी, अनुज प्रताप सैनी, जिला सचिव वेद प्रकाश पांडे, पंजाब केसरी दिल्ली संस्करण के जिला प्रभारी मनोज मिड्डा, नकुड तहसील अध्यक्ष सुशील मोगा, नागल ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम अली ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा व सफल संचालन मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप के द्वारा किया गया।
कार्यशाला में जिला महामंत्री अनुज स्वामी, जिला सचिव सतीश आज़ाद, दीपक चंदेल, जोगिंदर कल्याण, अवनीश कुमार, राजकुमार जाटव, जिला प्रचार मंत्री धर्मेंद्र अनमोल, महानगर अध्यक्ष संजय चौधरी,जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह, साक्षी सैनी, मनोज महेश्वरी, बिहारीगढ़ इकाई अध्यक्ष सुनील जयसवाल, मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष फुरफान मलिक, पत्रकार नौशाद, प्रदीप धीमान, दीपक यादव, जुल्फान, संजीव सैनी शहजाद, महेंद्र अरोड़ा, अंकुर यादव, हारून नसीम, दीपक यादव, मनोज कांबोज,पवन सिंह राणा, शाहनवाज मलिक, तनवीर अहमद, कलम सिंह, दीपक राणा,खलील, मनोज शर्मा, वासिल खान, शराफत मिर्जा, तरुण पराशर, सद्दाम मलिक, जोहेब खान, संदीप शर्मा,प्रणव लूथरा, अजीम अख्तर, जीतेन्द्र मेहरा,बिलाल, सुल्तान कमर, गुलशन सागर, मो. गफ्फार आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम संयोजक सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, महासचिव आदित्य यादव, पुवाराका ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शर्मा, बलियाखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अनित चौधरी, चिलकाना इकाई अध्यक्ष संजय सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया.

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश