प्रेम प्रसंग के कारण हुई फाइनेंस कर्मचारी की हत्या के मामले में देवबंद पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक चार आरोपियों को भेजा जेल।

देवबंद: प्रेम प्रसंग के कारण हुई फाइनेंस कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी ओमपाल उर्फ काका को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पांच दिन पूर्व उत्तराखंड से देवबंद के एक गांव में पेमेंट लेने के लिए आया फाइनेंस कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने सुमित की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू की तो गांव मंझौल नहर के निकट उसकी बाइक और मोबाइल पड़े हुए मिले लेकिन सुमित का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। कॉल डिटेल कंघाली गई तो केस परत दर परत खुलता चला गया। जिसके आधार पर पुलिस ने जटोल दामोदरपुर निवासी तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए लापता फाइनेंस कर्मी का शव बरामद कर लिया। 

शनिवार की दोपहर एसपी देहात सागर जैन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते सुमित की हत्या हुई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हत्या का मुख्य आरोपी ओमपाल उर्फ काका पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम जटौला दामोदरपुर अभी फरार है। देवबंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए तलहेड़ी चौकी के समीप बोबी के ईट भट्टे के पास से ओमपाल उर्फ काका को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मृतक सुमित का बैग बरामद किया गया। जिसमें 4500 रुपये की नकदी व फाइनेंस कंपनी के कागजात थे। पूछताछ में आरोपी ओमपाल ने बताया कि फाइनेंस कर्मी सुमित उसके घर पर किस्त लेने आता था और पत्नी से हंस हंसकर बातें करता था जो उसे नागवार गुजरती थी। उसने अपने रिश्तेदार लक्षित के साथ सुमित को मारने की योजना बनाई और 13 जून को लक्षित से किस्त के रुपये देने के लिए फोन कर सुमित को गांव बुला लिया। जहां पर लक्षित, विशाल, अक्षय के साथ मिलकर चाचा के बंद पड़े मकान में ले जाकर सुमित की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को रजवाहे के पास अमरूद के बाग में फेंक दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश