त्योहार से पहले दारुल उलूम देवबंद पहुंचे डीएम और एसएसपी, उलेमा से मुलाकात करके ईद-उल-अजहा के संबंध में की चर्चा।

देवबंद: ईद उल अजहा और कावड़ को लेकर स्टेट हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल होने के उपरांत डीएम सहारनपुर डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर संस्था के जिम्मेदारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद के उलेमा से यह औपचारिक मुलाकात है।
बुधवार को दोपहर दारुल उलूम देवबंद पहुंचे डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी और हॉस्टल प्रभारी मौलाना मुनीर उद्दीन ने स्वागत किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद के जिम्मेदारों से आगामी त्यौहार ईद उल अजहा के संबंध में चर्चा की और कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी एवं सड़कों पर नमाज न पढ़ने के संबंध में दारुल उलूम से जारी अपील एक सराहनीय कार्य है। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम की शिक्षा और यहां से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद विश्वविख्यात संस्था है जिसका संदेश पूरी दुनिया में जाता है, इसीलिए आज यहां के जिम्मेदारों से मुलाकात की और ईद उल अजहा पर सड़कों पर नमाज न पढ़ने एवं प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न देने को लेकर चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि दारुल उलूम से पहले ही इस संबंध में अपील भी जारी की जा चुकी है।
इस दौरान जमीअत उलमा ए हिंद के प्रदेश महासचिव मौलाना मोहम्मद मदनी, जमीअत उलमा हिंद के जिला महासचिव सैयद जहीन अहमद, अशरफ उस्मानी, ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, एसपी देहात सागर जैन, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, मौलाना असद क़ासमी, मुफ्ती रिहान, ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।
बाद में दोनों अधिकारियों ने मोहल्ला खानकाह स्थित जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी से उनके आवास पर पहुंचक मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनसे आगामी त्यौहार के संबंध में चर्चा की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश