देवबंद: बकरीद के त्योहार के मद्देनजर एसडीएम संजीव कुमार ने पालिका टीम के साथ नगर के मोहल्ला खानकाह और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज व मस्जिद रशीद के निकट वाले नालों की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पालिका अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देशित किया।
मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार पुलिस बल व पालिका टीम के साथ निरीक्षण करने मोहल्ला खानकाह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महमूद हॉल, आबदी कब्रिस्तान और क़ासमी कब्रिस्तान, मस्जिद रशीद गेट तक के नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए पालिका टीम को फौरी तौर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। वहीं कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर एसडीएम ने पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया। खानकाह से होकर गुजर रहे नाले की सफाई व्यवस्था देख एसडीएम ने क्वर्ड नाले की सफाई अच्छे से हो सके। इसके लिए पालिका अधिकारियों को मैनहालों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान पास में कब्रिस्तान मदनी आईटीआई और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज के रास्ते के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर एसडीएम ने कहा कि ईद के बाद स्थाई रूप से इस रास्ते और नालों को ठीक कराया जायेगा। इस दौरान नजम उस्मानी, फैजी सिद्दीकी, अदील सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी और सभासद सय्यद हारिस ने उपजिलाधिकारी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराकर मुआयना कराया।
समीर चौधरी रियाज़ अहमद।
महताब आजाद।
0 Comments