देवबंद: देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अधिकारी व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बुधवार को देवबंद में गांधी कालोनी में किसी प्रोग्राम में आये थे चन्द्रशेखर, स्टेट हाईवे के पुल के नीचे सर्विस लेन से गुज़र रही चंद्रशेखर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के बराबर में आई एक डिजायर गाड़ी से चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग की गई है, चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगे बताये जा रहे हैं,हमलावर फ़रार हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई अधिकारी पुलिस बल के साथ हाईवे पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गये वहीं चंद्रशेखर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना से भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष है।
बताया गया है कि हरियाणा नंबर की कार में सवार अज्ञात हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की जिसमें चंद्रशेखर आजाद के घायल हुए हैं।
आज़ाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर लिखा-सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद भाई पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है,आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी,सख्त कार्यवाही और चंद्रशेखर आज़ाद को सुरक्षा की मांग करते है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments