देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, घटना को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष।

देवबंद: स्टेट हाईवे 59 से फोरचुनर कार में सवार होकर गुजर रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर कार सवार बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया। एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल चंद्रशेखर को प्राथमिक उपचार के बाद देवबंद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद की गांधी कालोनी निवासी अधिवक्ता अजय कुमार के यहां उनकी माता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शाम करीब पांच बजे आजाद अपनी फोरचुनर कार में सवार होकर देवबंद से वापस सहारनपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार यूनियन तिराहे के निकट पहुंची तो पीछे से आई हरियाणा नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें से एक गोली शीशा तोड़ते हुए चंद्रशेखर आजाद की कमर जा लगी। जिससे वह घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आजाद पर हुए जानलेवा हमले की सूचना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। चंद्र शेखर के साथ मौजूद उनके साथी उन्हे लेकर तुरंत देवबंद सीएचसी पहुंचे। वहीं, देवबंद में चंद शेखर पर हुए जान लेवा हमला की खबर से पुलिस प्रशासन में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी सीएचसी पहुंच गए। भारी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सीएचसी पहुंच गए। हमले से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हमलावरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश