ईदुल अजहा और कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क, डीएम, एसएसपी ने की जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों लोगों के साथ बैठक।

देवबंद: मुसलमानों के दूसरे सबसे बड़े त्योहार ईदुल अजहा और कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को डीएम और एसएसपी ने देवबंद पहुंच जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों लोगों के साथ बैठक की। साथ ही इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद पहुंच वहां के जिम्मेदारों से भी मुलाकात की।
हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में प्रधानों, सभासदों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक करते हुए डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म का हो उसे सम्मान के साथ शांति पूर्वक मनाया जाना चाहिए। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि कोई भी नई परमपरा आरंभ नहीं होने दी जाएगी। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने ईद की नमाज सडक़ों पर न पढऩे और कुर्बानी खुले में न करने की अपील भी की। साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान सडक़ों पर भंडारा लगाने वालों से भी सावधानी बरतने का आहवान किया। इस दौरान पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय ने डीएम दिनेश चंद्र को बताया कि कुरबानी के अवशेषो को उठाने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक गाडियों की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय ने किया। 
इस दौरान एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम संजीव कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, बीडीओ देवबंद आजम अली और बीडीओ नागल अंबरीश कुमार, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश