देवबंद: नगर एवं देहात क्षेत्र में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा कर कौम की तरक्की और मुल्क में शांति की दुआ मांगी गई। इसके उपरांत कुर्बानी देने का सिलसिला शुरु हुआ।
बारिश होने की संभावना के चलते ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा नहीं हुई। उसके स्थान पर प्रसिद्ध रशीदिया मस्जिद में दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना मुफ्ती मुजम्मिल ने नमाज अदा कराई। इसके अलावा दारुल उलूम वक्फ की अतियाबुल मस्जिद में मौलाना सलमान बिजनौरी, मरकजी जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद कारी वासिफ ने नमाज अदा कराई। इनके अलावा नगर की प्रमुख मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई। इस दौरान कुर्बानी के महत्तव पर रोशनी डाली गई। वहीं, तलहेड़ी बुजुर्ग में बारिश के बीच ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर लोगों ने अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी।
राजुपुर, जहीर पुर, सांपला, चंदेना कोली, साखन कलां में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के उपरांत अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का सिलसिला शुरु हुआ। लोगों ने जहां साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा। वहीं, पालिका की तरफ से भी सफाई व्यवस्था के खासे इंतजाम किए गए। सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख मस्जिद और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments