सरसावा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, एसपी देहात हुए शामिल, पत्रकार निडर और निष्पक्ष होकर लिखें।

सहारनपुर/ सरसावा: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर इकाई के द्वारा जिले के तहसील स्तर पर आयोजित की जा रही कार्यशाला के क्रम मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नकुड़ तहसील इकाई के द्वारा सरसावा के अंबाला रोड स्थित एक सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला* का आयोजन किया गया. जिसमें सरसावा, गंगोह, चिलकाना, खेड़ा अफगान, अंबहेटा से पत्रकार मौजूद रहे।

कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने कहा कि प्रशासन को पत्रकारो से बहुत उम्मीदें रहती है उन्होंने कहा कि पत्रकार लेखनी का प्रयोग करते हुए पार्टी ना बने और निष्पक्ष लिखे ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करें प्रशासन आपके साथ हैं।

विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता अनिल भारद्वाज ने पांच दर्जन से ज्यादा पत्रकारो के बीच मे पत्रकारो को पत्रकारिता के गुर सिखाए और कहा कि पत्रकार निडर हो कर लिखे लेकिन ऐसा ना लिखे जिससे अमन चैन प्रभावित हो। उन्होंने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है जिन्होंने जिले में सभी ब्लॉक व तहसील स्तर पर इकाइयां गठित कर मजबूत संगठित संगठन बनाया हुआ है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी व जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार खबर को लेकर संवेदनशील रहे, गरीब मजलुमो की आवाज बने, ऐसी कोई खबर ना लिखे जिसे वैमनस्य बढ़े और जिले की शांति, एकता व सद्भाव प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि सभी तहसील स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान ने कहा कि सहारनपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मिला था जिसमे दोनों अधिकारियों द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से अपेक्षा की थी कि देहात क्षेत्र  के पत्रकारो की कार्यशाला आयोजित करे जिसको लेकर तहसील स्तर पर पत्रकारो की पाठशाला का आयोजन शुरू किया गया है।

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी, जिला सचिव वेद प्रकाश पांडे, जिला सचिव दानिश खान, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिड्डा, गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान, सरसावा नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार, सरसावा सीएससी प्रभारी डॉ राजेश शर्मा,  पत्रकार वासिल खान ने संबोधित किया।
कार्यशाला में सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, चिलकाना इकाई अध्यक्ष संजय सैनी,पत्रकार साजिद अली, शक्ति चौधरी, भागवत मेहरा, गुलशन सागर, दीपक सैनी, विपिन शर्मा, दीपक यादव, महेन्द्र अरोडा, दुर्गश शर्मा, सचिन जैन, इन्तजार बैग, खालिद मलिक, आश मोहम्मद, सुभाष नौटियाल, कलीम अहमद , शमीम अहमद, राशिद महबूब, सुमित कुमार, अर्शी शफीक,खलील अहमद, भूपेन्द्र राणा, शराफत मिर्जा, वासिल खान, मुस्तकीम, चौधरी, मनोज शर्मा, इसराईल चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे। कार्यशाला की *अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा व सफल संचालन मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप ने किया। कार्यक्रम संयोजक *जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह रंगूला, नकुड तहसील अध्यक्ष सुशील मोगा, सरसावा ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप काम्बोज* ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश