विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपाइयों ने राज्यमंत्री के नेतृत्व में किया वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित पर्यावरण बनाने का संकल्प।

देवबंद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के नेतृत्व में शक्तिपीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी के मंदिर मार्ग पर वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरित प्रदेश के अपने संकल्प में आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पीपल, नाम, बड़ का पोड़, सिल्वर एवं किंकर के पेड़ को रोपित करते हुए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वातावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित करने के मिशन में इस महान दिवस को एक पर्व के रूप में मना कर अपने वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ और प्रदूषण से मुक्त वातावरण का निर्माण करने में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित है।
देवबंद के नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग ने कहा की आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस भी है और उनका जन्मदिन आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देवबंद नगर के कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर अपने नेता के जन्मदिवस पर यह सामाजिक हित कार्य करते हुए इस विश्व पर्यावरण दिवस को ऐतिहासिक रूप से मना रहे हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, विकास त्यागी, अभिषेक त्यागी, राजेश अनेजा, रविंद्र चौधरी, विनय काका, आलोक खटीक, अर्जुन सिंगल, कुलदीप सैनी, अंकित राणा, विपिन त्यागी, श्याम चौहान, सुनील कश्यप, राकेश मित्तल, पंडित विशाल शर्मा, जोगेंद्र जाटव, अजय जाटव, टिंकू जाटव, रंजीत बाल्मीकि, पवन दीवान, अजय गर्ग, सौरव बंसल, विशाल गर्ग, मोहित धीमान, अमित कुमार, लकी वर्मा, राजीव गुप्ता, अजय जैन, शुभम त्यागी, शिवम शर्मा, आकाश पुंडीर, सीटू सैनी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश