देवबंद: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोमवार की सुबह घर में पंखे से महिला का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक महिला के परिजनों ने सुसराल वालों पर महिला का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मकबरा में दिन निकलते ही विवाहिता का शव पंखे से लटका मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मर्तका के परिजन और पुलिस पहुंची। थाना गागलहेड़ी के गांव दीनारपुर निवासी मृतका के भाई रवि ने बताया उनकी बहन स्वाति (28) की शादी ढाई वर्ष पूर्व देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मकबरा निवासी सचिन के साथ हुई थी, जिसके एक पुत्री भी हुई थी।
रवि ने बताया कि देर रात लगभग 11:00 बजे उसके पास स्वाति का फोन आया था और उसने उसे सुबह आकर घर ले जाने की बात कही थी लेकिन सुबह 7:00 बजे उसके पति सचिन का फोन आया कि अकेले ही आना लेकिन वह अपने परिजनों के साथ वहां पर पहुंचा तो वहां का नजारा ही कुछ और था, रवि ने उसकी बहन स्वाति की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद देवबंद कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह व सीओ रामकरण भी मौके पर पहुंचे उनका कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर क्या आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments