देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधे रोपित किए गए। इस दौरान छात्राओं ने पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।
सोमवार 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल और कालेज की छात्राओं ने टीचर्स के संरक्षण में फल एवं फूल वाले पौधे लगाए। इस दौरान छात्रों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पोस्टर बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर कॉलेज के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, स्वास्थ जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण की हिफाजत में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए गए सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है।
इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका सबा हसीब सिद्दीकी ने छात्राओं को बताया कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में क्या महत्व है, हमें इनसे कैसे ऑक्सीजन प्राप्त होती है और किस तरह आप अपने पेड़ पौधों की देखभाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य बनाएं साथी उनका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों को लगातार देखभाल की आवश्यकता होती है इसलिए पेड़ पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं के अलावा टीचर्स एवं स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments