सुधार जनकल्याण ने किया ब्लड बैंक शिविर का आयोजन।

देवबंद: क्षेत्र के गांव फुलास अकबरपुर में सुधार जनकल्याण चैरिटेबल द्वारा इबराह हेल्थ केयर पर ब्लड बैंक शिविर आयोजन किया गया। ब्लड बैंक शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान हसन हुसैन ने फीता काट कर किया और कहा कि रक्तदान ही दुनिया में सर्वोच्च दान है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। 
ब्लड बैंक शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान कर कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। शिविर में रक्तदान के साथ-साथ खून संबंधित जांच भी कराई गई, जिसमे एचआईवी, एचसीवी, सागा, वीडीआरएल जेसी अन्य जांच भी हुई। ब्लड बैंक शिविर में डॉ. एमएस अंसारी, डॉक्टर सान हसन के साथ सहयोगी शहीद, पूजा,शालू,अहमद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश