शहर क़ाज़ी सहित उलेमा की ईद उल अज़हा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) ईद उल अजहा का त्योहार जल्दी ही मनाया जाएगा. शहर काजी से लेकर उलेमा तक ने ईद उल अजहा पर सभी मुस्लिमों से शांति व्यवस्था का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की है उन्होंने कहा है कि दूसरे धर्मों के लोगों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए त्यौहार मनाया जाए और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

शहर काजी नदीमुल अख्तर ने जारी बयान में कहा कि ईद उल अज़हा का त्यौहार कुर्बानी के जज्बे का त्यौहार है हमें इस त्यौहार को पूरी अकीदत के साथ मनाना चाहिए और यह त्यौहार आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देता है साथ ही दूसरे धर्मों के लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी त्यौहार पर पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।

प्रसिद्ध उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि ईद उल अजहा त्योहार पर शांति व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए और साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पाकी(सफाई)भी ईमान का हिस्सा है इसलिए जरूरी है कि हम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. हमारे किसी भी कार्य से दूसरे धर्म के मानने वालों के जज्बात को ठेस ना पहुंचे इस तरह से हमें यह त्यौहार मनाना है. उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम अमनो अमान और आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाएं और अपना पूरा जीवन इसी तरह से अमन और भाईचारे के साथ गुजारने के लिए भी दुआ करें।

Post a Comment

0 Comments

देश