बाबा साहब अंबेडकर का संविधान ही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड, अखिलेश यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर साफ किया अपना दृष्टिकोण।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) समान नागरिक संहिता पर मौजूदा समय में जिस तरह से चर्चा चल रही है और माना जा रहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार 2024 से पहले इसे लागू कर सकती है तो ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण साफ करते हुए मीडिया के सामने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान ही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड है।
 मशहूर अधिवक्ता मरहूम जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के खिलाफ जिस तरह से सभी विपक्षी दल एक हो रहे हैं दरअसल वह दल नहीं बल्कि सभी दिल एक हो रहे हैं. क्योंकि भाजपा ने देश में जिस तरीके का माहौल पैदा कर दिया है उससे हर कोई त्रस्त है और वह भाजपा सरकार से निजात चाहता है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान में हमें अधिकार दिए हैं वही हमारे यूनिफॉर्म सिविल कोड है और हम उसी का पालन करते हैं और करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश