देवबंद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा में होनहार छात्रा शालू पंवार ने मेरिट सूची में चौथा और महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है। छात्रा की कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली निवासी एवं देवबंद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज पंवार की बेटी शालू पंवार (23) ने एपीओ की परीक्षा में महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च एवं महिला व पुरूषों की संयुक्त मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। शालू पंवार ने बताया कि केएल जनता इंटर कॉलेज से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत हरियाणा उसने बीए-एलएलबी की डिग्री हासिल की। कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर एपीओ की परीक्षा दी। जिसका बेहद सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। बताया कि इस परीक्षा में उसके पापा मनोज पंवार ने उसका भरपूर सहयोग दिया। शालू की इस सफलता पर उसकी मां शुभलेश पंवार, अधिवक्ता देश दीपक त्यागी, प्रभात कुमार, रविंद्र कुमार, नरेश कुमार, आदेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रमेश शर्मा, अनुपम, हर्षित आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments