सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा गरीब जरूरतमंदों को वितरित किए गए चश्मे।

देवबंद: सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा अशफाक उल्ला खां रोड पर स्थित पुपिंस प्ले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 60 निर्धन व जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अतिथि डॉ. पवन संवइ ने कहा कि आज गांव व शहरों की निर्धन आबादी में अधिकतर लोग आंखों की कमजोरी को कोई शारीरिक अक्षमता नहीं समझते हैं और धीरे-धीरे अपनी आंखें खराब करते रहते हैं तथा मंच ने गरीबों की आंखों का परीक्षण करा कर उनको चश्मे प्रदान कर एक अत्यंत सराहनीय कार्य किया है l
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि निर्धन व अक्षम व्यक्तियों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है तथा हमने प्रण लिया है कि हम लगातार नर सेवा को ही नारायण सेवा समझकर निर्धनों की सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अतिथि चौधरी ओमपाल सिंह ने मानव कल्याण मंच द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को ईश्वर की सच्ची सेवा बताया। कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि दृष्टिहीन व्यक्ति को चश्मा देना अंधे को लाठी देने के समान है और चश्मा देने के बाद वह व्यक्ति अपनी दैनिक दिनचर्या आसानी से कर सकता है। अतिथि श्री रामकृष्ण इंटर कॉलेज के मैनेजर धर्मपाल महाजन अपने संबोधन में कहा कि समाज में असहाय निर्धन व्यक्ति की सेवा से बढ़कर कोई सेवा कार्य नहीं है। कार्यक्रम में अतिथि मास्टर मुमताज अहमद - सम्पादक देवबंद केसरी ने कहा कि मानव कल्याण मंच बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों की सेवा कर रहा है।
 मंच की महिला मंडल संयोजिका डॉ कांत त्यागी ने कहा कि मंच का महिला मंडल भी इसी प्रकार से लगातार सेवा कार्य करता रहेगा।
मंच अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्यक्रम संयोजक राजू सैनी व विपिन कुमार सिटी स्कैन वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव सुशील कर्णवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, जितेंद्र कश्यप, राजेश सैनी श्याम, चौहान सभासद, लोकेश वत्स, राजकुमार जाटव, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती पूनम कौशिक, राकेश अग्रवाल, जितेंद्र कश्यप,यश बंसल, चंद्र प्रकाश गाबा, कुलदीप कुमार, दीप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश