भीषण गर्मी और अंधाधुंध कटौती के बीच ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने के लिए शुरू किया अभियान, 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 30 के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।

देवबंद: भीषण गर्मी और अंधाधुंध बिजली कटौती के बीच ऊर्जा निगम ने बिजली  चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन बिजली चोरी करते पाए गए 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जबकि 20 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

मंगलवार को निगम की टीम पुलिस व पीएसी के साथ फीडर नंबर तीन, चार और पांच से जुड़े कई इलाकों में पहुंची। इस दौरान उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिजली बिल जमा करने को कहा और 11 लाख की बकाया वसूली की। कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम में मामला दर्ज कराया गया।

निगम के एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि देवबंद नगर में बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान जहां बिजली चोरी को पकड़ा जाएगा वहीं बकायेदारों से बिजली के बिल की वसूली भी की जाएगी।  इस दौरान बिल जमा न करने वाले 20 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए वहीं 30 से अधिक चोरी के मामले पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर लिखवाई गई। उन्होंने बकायादारों से अपने बिल जमा कराने का आह्वान किया है। टीम में अवर अभियंता शशिकांत पासवान, नोडल अधिकारी गोविंद कुमार, आशीष, मोहम्मद जीशान, रिंकू कुमार आदि शामिल थे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश