CBSE Result: शानदार अंक प्राप्त करके स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिले में किया नाम रोशन, स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने दी बधाई।

देवबंद: शुक्रवार को सीबीएससी की 12वीं व दसवीं का परीक्षा फल घोषित हुआ है जिसमें स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है, 21 छात्रों ने 90% अंक प्राप्त कर व 62 छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा दसवीं में 40 छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए व 80 छात्रों ने 80% से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 
कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग में तूबा अली 96% प्रथम अंक प्राप्त किए व कॉमर्स वर्ग में अली अकबर ने 95% द्वितीय व वाइजा ने 88% अंक पर तृतीय स्थान प्राप्त किया व कक्षा बारहवीं के विज्ञान वर्ग से फ़राज़ नौशाद ने पेंटिंग में 100% अंक प्राप्त किए। वही कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर मिश्कात 97%  अंक व द्वितीय स्थान नबीहा ने 94% अंक एवम अब्दुस समद ने 93% अंक  प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे, नबिहा जमां ने  कंप्यूटर (I T) में 100% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। 
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक साद सिद्दीकी उप प्रबंधक अहमद सिद्दीकी, स्कूल के मॉनिटरिंग व मेंटरिंग हेड मलिक मउअज्जम व प्रधानाचार्य बहारूल इस्लाम व कोऑर्डिनेटर क्रिस्टोफर जोसेफ समस्त स्टाफ ने बच्चों को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तीर्ण छात्रों को मिष्ठान वितरण कर उन्हें दिया व स्कूल के अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश