CBSE Result: देवबंद के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, इंटर में काव्या गुप्ता व हाई स्कूल में रिति ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ पाया प्रथम स्थान।

देवबंद: सीबीएसई द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में देवबंद के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। इंटर में दून वैली स्कूल की छात्रा काव्या गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ देवबंद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 
मेपल्स एकेडमी की शुभि मित्तल 96.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और दून हिल्स एकेडमी के छात्र मोहम्मद माज़ 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल में दून वैली स्कूल की छात्रा रीति 98.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान पर रही।
दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि 12वीं में काव्या गुप्ता 97 प्रतिशत, क्रिस्टी भाटिया 96.6 प्रतिशत व राधिका पुंडीर 96.4 प्रतिशत तथा 10वीं में रीति 98.8 प्रतिशत, रिशांसी पांडेय 98.2 प्रतिशत व राधिका निझारा 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, द्व्तिीय व तृतीय स्थान पर रहे हैं। 
दून हिल्स एकेडमी के डायरेक्टर तनुराज वर्मा व चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा ने बताया कि इंटर में मोहम्मद माज़ ने 96.4 प्रतिशत अंक स्कूल टॉप किया। ईशानी राणा 94.8 व मनुस्मृति 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय रहे। हाई स्कूल में शिवम पांचल 94.2, तानिया 93 उत्कर्ष 92.2 प्रतिश अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में शुभि मित्तल 96.6 व वाणिज्य वर्ग में ईश मित्तल ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। 10वीं कक्षा में अनुष्का गोयल 98 प्रतिशत, प्रीति त्यागी 97 व रिया 95.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 
बेनिसन स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बताया कि 12वीं में आयुष गोयल 95 प्रतिशत व अभिषेक 93 प्रतिशत जबकि 10वीं में मनल 94 प्रतिशत, देव सैनी 87 प्रतिशत व प्रियकांत 81.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, द्व्तिीय व तृतीय रहे। 
सर्वोदय ज्ञान स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बताया कि 12वीं में अंकुश कुमार 89.8 प्रतिशत, स्नेहा सैनी व सूरज 87.4 प्रतिशत व आदित्य शर्मा 87.2 प्रतिशत और दसवीं कक्षा में प्राची 96.6 प्रतिशत, दक्ष 91.1 प्रतिशत व अपूर्वा त्यागी 87.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्व्तिीय व तृतीय स्थान पर रहे हैं। 
आरके स्कूल में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा खुशी मग्गो ने 92 प्रतिशत तथा कॉमर्स में सोनाक्षी ने 89 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। कक्षा दस में हर्षिका 84 प्रतिशत और मानवी 80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं। चेयरमैन राजेश चौहान, कुलदीप राणा व प्रधानाचार्य रेनू शर्मा मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश