कड़ी सुरक्षा के बीच कल देवबंद को मिलेगा नया चेयरमैन, प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी की तैयारियां, कुल सात राउंड में अलग-अलग टेबल पर होगी पालिकाध्यक्ष और सभासदों की मतगणना।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। शुक्रवार को अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया
स्टेट हाइवे स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में नगरपालिका अध्यक्ष पद के अलावा 22 वार्डों के  लिए सभासद प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती होगी। जबकि तीन सभासदों के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है। मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने तैयारियों का जायजा लिया। अलग-अलग कमरों में 28 टेबिल लगवाए जाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। इनमें से 14 टेबिल पर सभासद और 14 टेबिलों पर अध्यक्ष पद की गणना एक साथ हो सकेगी। अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के मतों की गणना एक साथ हो, इसके लिए दो-दो टेबिल सटाकर लगाई गई है यानी दो-दो टेबिल के कुल 14 सेट बनाए गए है। तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सात राउंड में मतगणना पूर्ण होगी। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल के अंदर व बाहर पुलिस और पैरामिलट्री फोर्स को तैनात रखा जाएगा। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि नतीजे आने के बाद किसी भी विजयी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा व्यवस्था के किए जा रहे व्यापक प्रबंध।
मतगणना को पुलिस और पैरामिलट्री फोर्स मतगणना स्थल पर ही नहीं बल्कि बाहर भी तैनात की जा रही है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल के बाहर भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। बतायध कि जैसे जैसे नतीजे आते जाएगें प्रत्याशी बिना किसी जुलूस के वापिस लौटते रहेगें। बताया कि नगर क्षेत्र में भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश