देवबंद: कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल स्थित सिड़की-झबरेड़ा मार्ग पर कार सवार चालक को नींद की झपकी आने से उसकी कार पेड़ से टकरा जाने से कार सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने एक शव का मौके पर और दूसरें शव का जिला अस्पताल पहुंच पंचनामा कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद के थाना रामपुरमनिहारान क्षेत्र निवासी कुलवीर का पुत्र जोनू अपनी पत्नी अन्नू के साथ उत्तराखंड स्थित गांव मानकपुर से बहन के घर से शुक्रवार को लौट रहा था। अभी वह सिड़की-झबरेडा मार्ग स्थित शनिदेव मंदिर के निकट ही पहुंचा था कि अचानक उसको नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होने से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमे जोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल उसकी गर्भवती पत्नी अन्नू की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि जोनू परिवार में अकेला पुत्र था। खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी विकास तोमर ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए नागल स्थित सीएचसी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्नू को गंभीर घायल अवस्था में हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments