देवबंद: आईआईएचटी पैरामेडिकल कालेज एवं नर्सिंग कॉलेज में विश्व नर्स-डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें छात्रों ने नाटिका की प्रस्तुति देकर चिकित्सा क्षेत्र में नर्स की महत्ता को दर्शाया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन डॉ. कुलदीप राणा ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इस खास दिन पर नर्सेज के योगदान को याद करने के साथ ही उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है। उन्होंने कहा कि मरीज को स्वस्थ करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही योगदान नर्स का भी होता है। कुलदीप राणा ने छात्र छात्राओं से पूरी ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य पाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। इसमें डॉ. हरीश, डॉ. शिप्रा, मोहम्मद खालिद, डॉ. कपिल राणा, शालिनी कपूर, हिमांशु शर्मा, डॉ. सौरभ, मनीष कुमार, डॉ. राजेश चौहान, अखिलेश त्यागी, नेहा, प्रीति आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments