सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित, नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने हासिल की शानदार कामयाबी, वलिया बनी स्कूल की टॉपर।

देवबंद: शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम में नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल का रिजल्ट इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में वालिया पुत्री अब्दुर रशीद 97 प्रतिशत पर विद्यालय की टॉपर रही। खदीजा अनसार 96 प्रतिशत के साथ दिव्तीय, नमरा वसीम 91.2 प्रतिशत के साथ तृतीय, शायना अख्तर 91 प्रतिशत पर चौथा और वर्निका सिंह ने 89.2 प्रतिशत पर पांचवे स्थान पर रही।
कक्षा में सभी छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन से कामयाबी हासिल की।
कक्षा इंटर में इफरा अफ्फना पुत्री मुफ़्ती इम्रनुल्लाह खान ने साइंस में 89 प्रतिशत और इज्ना हुसैन पुत्री अमजद हुसैन ने आर्ट्स में 89 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डा० नवाज़ देवबंदी ने स्कूल की छात्राओ और उनके परिवार को मुबारकबाद देते हुए कहा कस्बे और देहात की रहने वाली बेटियों को और अधिक परिश्रम करना चाहिए। हो सकता है बड़े शहरों और बड़े स्कूलों की अपेक्षा हमारे पास वो संसाधन व सुविधाए न हो मगर मेहनत करके हम साबित करें कि साधारण परिवारों से संबंध रखने वाली छात्राएँ भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। हमने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की स्थापना की और हम दिन प्रतिदिन आगे की ओर अग्रसर है। हमे ख़ुशी है कि हमारी बेटियाँ हमारे अभिभावक और विशेष रूप से हमारा स्टाफ हमारे उद्देश्य की पूर्ति में कंधे से कन्धा मिलाकर हमारे साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश