देवबंद: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने देवबंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन व देवबंद स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा व साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सहारनपुर जाते समय कुछ देर के लिए शोभन चौधरी अपनी टीम के साथ देवबंद रेलवे स्टेशन पर रुके और उन्होंने देवबंद रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह से स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन का नक्शा भी देखा। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने की सीट व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीएम शोभन चौधरी ने देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम डिंपी गर्ग व डीएमओ देवाकर झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments