देवबंद में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर यात्री की मौत।

देवबंद: पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरनगर जा रहे यात्री की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी देवबंद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव कुलहेड़ी निवासी पुष्पेंद्र (35) पुत्र प्रकाशचंद पैसेंजर ट्रेन द्वारा सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। बताया जाता है सुबह करीब 10:00 बजे जब पैसेंजर ट्रेन देवबंद में रुकी हुई थी तो पुष्पेंद्र ट्रेन से उतर कर पानी पीने के लिए गया। बताया गया है कि जिस समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान आई शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजों और मोबाईल फोन से की और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतकों के परिजन गांव से देवबंद पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतक पुष्पेंदर के दो बच्चे हैं। यात्री का बैग प्लेटफार्म पर मिलने के कारण इस मामले को खुदकुशी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश