नेचलगढ़ में काफ़ी समय से बंद पड़ा ट्यूबवैल हुआ चालू, लोगों को मिली राहत, नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ने कराया निदान।

देवबंद: मोहल्ला नेचलगढ़ में लंबे समय से बंद पड़ा ट्यूबवैल को नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग के प्रयास से मंगलवार को चालू कराया गया।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने नगरपालिका के जलकल विभाग के इंचार्ज मोहम्मद आरिफ और विद्युत विभाग के एसडीओ अनिल चौरसिया के साथ मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि ट्यूबवेल के चालू होने से भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सकेगी। बताया कि नगर में जहां कहीं भी ट्यूबवेल और हैंडपंप खराब पड़े हैं, उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा। पथ प्रकाश व्यवस्था और टूटी सडक़ों को भी ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद विपिन त्यागी, सभासद अंकित राणा, मोहम्मद शराफत, अभिषेक त्यागी, राकेश मित्तल, डा. अरविंद जौहरी, विकास त्यागी, राजेश अनेजा, अजय जैन, राजीव गुप्ता, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश