रविंद्र गांधी अध्यक्ष और रवि शर्मा बने महासचिव, टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित।

देवबंद: टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया गा।
देवबंद में लालवाला रोड स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में संरक्षक प्रभात राणा और उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं चुनाव अधिकारी नितिन गोयल देखरेख में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। इसमें रविंद्र गांधी को अध्यक्ष, रवि शर्मा महासचिव, पंकज पंवार सचिव, अजय ऋषि उपाध्यक्ष और अनिल सैनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए। नितिन गोयल एड. ने नए पदाधिकारियों से संगठन हित में कार्य करने की अपेक्षा जताई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस दौरान विपिन त्यागी, अमित गोयल, पंकज अग्रवाल, मनोज बंसल, रितेश बंसल, नितिन मित्तल, मयंक गुप्ता, सागर शर्मा, अंकित गर्ग, मनोज बतरा, सुमित चौधरी, योगेश ठाकुर, आयुष गर्ग, अभय देव दीक्षित, नदीम अख्तर, दीपचंद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश