देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के राजूपुर गांव में एक युवक दूसरे समुदाय की नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले गया। बाद में किशोरी बेहोशी की हालत में गांव के निकट स्थित नदी के पुल के नीचे पड़ी मिली। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज करके एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गांव राजूपुर निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को वह मजदूरी पर गया था जबकि उसकी पत्नी चिकित्सक के यहां गई हुई थी। इस दौरान गांव का ही अमित नामक युवक अपने दो साथियों की मदद से उसकी पुत्री को अपने साथ ले गया। जब वह मजदूरी कर वापस लौटा तो उसकी दूसरी बेटी ने उसे घटना के संबंध में जानकारी दी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए किशोरी की तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के निकट स्थित खाला नदी पुल के पास किशोरी बेहोश अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस को देख आरोपित अमित और उसके साथी भाग खड़े हुए। तहरीर में किशोरी का मेडिकल कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली प्रभार एचएन सिंह ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर धारा 363 के तहत मुकदमा कायम करते हुए नामजद आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments