देवबंद: मुजफ्फरनगर से वापस लौट रहे व्यक्ति को कार सवार युवकों द्वारा धार्मिक नारे लगाते हुए रास्ते में रोककर मारपीट करने की घटना की निंदा करते हुए लोगों ने कड़ा रोष जताया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रेलवे रोड निवासी हाजी मतलूब सोमवार की शाम मुजफ्फरनगर के बागोवाली गांव में स्थित मदरसे में पढ़ रहे बेटे से मिलकर बाइक से वापस लौट रहे थे। हाजी मतबूल के मुताबिक सिसौना मार्ग पर खड़ी स्विफ्ट कार में सवार कुछ युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उनके साथ मारपीट की। जिसमें एक हाथ की हड्डी भी टूट गई। शोर मचाने पर राहगीरों ने उन्हें बचाया। हाजी मतबूल ने बताया कि लोगों ने बिना नंबर की कार का पीछा भी किया। लेकिन वह हाथ नहीं आ सके। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और हाजी मतलूब को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। नगरवासी मौ. मुस्तफा, महबूब, आलम, रहमान, अकरम, इमरान आदि लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि उक्त युवकों का उद्देश्य माहौल खराब करने का था। उन्होंने दाढ़ी और टोपी देखकर मतलूब पर हमला किया। इसलिए पुलिस अधिकारी इसे गंभीरता से लें। पुलिस का कहना है कि मामला मुजफ्फरनगर क्षेत्र का है। वहीं पर घटना की तहरीर दी गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments